
सीतामढ़ी बिहार
संवाददाता रवि कुमार
4 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले लीगल मेगा कैंप का सभी तैयारियां मुकम्मल।
कल 04फरवरी को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा आयोजन।
सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।
लीगल कैंप में सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ स्थानीय एवं माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण भी होंगे उपस्थित।
लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय देने के मकसद से विधिक सेवा प्राधिकार ,सीतामढ़ीऔर जिला प्रशासन द्वारा मेगा लीगल कैम्प का आयोजन स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान में किया जाएगा। चार फरवरी को आयोजित होने वाले इस मेगा लीगल शिविर से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी प्रशासनिक विभाग अपने दायित्वों के निर्वहन में जुटे हुए हैं। मेगा कैंप में जिले के हर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कैंप में लोगों को बिहार सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन स्पॉट दिया जाएगा। सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार मनीष शाही ने बताया कि विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर लोगों से आवेदन भी लिए जाएंगे जिसका निष्पादन निर्धारित अवधि में किया जाएगा। बताया गया कि इसके लिए शिविर स्थल पर अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।मेगा लीगल कैंप में स्वास्थ्य,शिक्षा,आई सी डी एस,श्रम विभाग,उद्योग विभाग, जीविका,नगर निगम,सामाजिक सुरक्षा,कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण,विद्युत, मत्स्य,पशुपालन,
कृषि ,आपूर्ति,डी आर डी ए तथा अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर हेल्थ कैंप भी लगाए जाएंगे।विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट लाभुकों को दिया जाएगा। जिला प्रशासन सीतामढ़ी के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी तथा उनकी टीम इस कैंप में अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी कराया जाएगा।