
विगत माह 20 दिसम्बर 2023 को शनी मंदिर के पास रवीशंकर रैदास की हत्या हुई थी जिसमें संलिप्त आरोपी पर धारा 323,324,302,394397,34,भा,द,वि 3(२)S,C,,S,T एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दस, हजार का ईनाम घोषित किया गया था, जिस पर सी, एस,पी,, श्री मती ख्याती मिश्रा एवं आ,ज,क, श्री प्रभात शुक्ला जी के मार्गदर्शन में प्रथक प्रथक टीम बना कर आरोपी की तलाश की जा रही थी कि इसी दौरान मुखविर की सूचना पर आरोपी संदीप उर्फ लोटा बर्मन को तिलक कालेज प्रेम नगर से गिरफ्तार किया गया। पूंछ तांछ पर रवी शंकर रैदास की हत्या करना स्वीकार किया एवं फरार आरोपी के कब्जे से लूट किये गये 550 रुपए के साथ न्यायालय में पेश किया गया