
- कोंडागांव….दिनांक 2 फरवरी की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोंडागांव की ओर से दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल में अवैध गांजा बिक्री के लिए केशकाल की ओर आ रहे है कि सूचना पर केशकाल पुलिस ने थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाया। मुखबिर के बताए मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 24 एच 1306 को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर बाइकसवार युवकों के कब्जे से पिट्ठू बैग से 10.627 किलोग्राम गांजा, कीमती लगभग 1 लाख 6000 रुपए तथा नगदी रकम 2,100 रुपए बरामद किया गया। मौके से आरोपी युवक केशकाल पुलिस को मुखबिर से । सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत अपराध पंजीबद्घ कर दिनांक 3 फरवरी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा