
प्रशान्त अवस्थी (संवाददाता)वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज महसी -बहराइच
बहराइच/महसी – बीती रात जिला बहराइच के महसी के हरदी के रमवापुर खुर्द में बीती रात को चार चोरों ने बड़ी चोरी को अन्जाम देने की बनायी थी योजना लेकिन नाकाम रहे
मामला बहराइच- सीतापुर हाईवे से सटे निकट चहलारी घाट बने राजन अवस्थी (गुड्डू) के घर का है जहां पर चोरों ने दो सिंचाई इंजन घर से 100 मीटर दूर खड़ी पिकअप पर पहुंचा दिया था
जबकि तीसरे इंजन को रोड पर ले जा रहे थे तब तक राजन अवस्थी की आवाज सुनकर नींद टूट गयी और उनको देखकर चोर पिकअप लेकर भाग खड़े हुए जिसमें से एक को राजन अवस्थी ने पकड़ लिया यह सब शोर सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए
जिसको पकड़ा था उसका नाम
मुस्तकीम अहमद/ वशीर अहमद
निवासी सेमरा गौडी आई आई एम रोड भिठौली लखनऊ का है

मुस्तकीम के बताने के अनुसार
तीनों के नाम क्रमश:
1.राशिद
2.सहबान
3.बउव्वा
तीनों सीतापुर जिले रहने वाले हैं
मुस्तकीम को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए सूचना देकर ग्रामीणों ने हरदी पुलिस के हवाले आज सुबह 06:00 बजे कर दिया है