1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा समेत शातिर तस्कर चढ़ा सरई टीआई के हत्थे गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुमार विश्वकर्मा✍️
वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली – उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में
दिनांक 02/02/2024 को थाना प्रभारी सरई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को गांजा तस्करी में लिप्त युवक धर दबोचने में सफलता हाथ लगी है।
गौरतलब हो कि टी आई श्री सिंह के नेतृत्व में मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम ओवरी नर्सरी के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम बबलू साकेत पिता शिव प्रसाद साकेत साकिब हरैया नौगई थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का होना बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01किलो 250 ग्राम गांजा कीमत 12500 रुपए को जप्त किया गया। जो जुर्म धारा 8/20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम उक्त कार्यवाही मे स्वयं सरई नगर निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह व सऊनि इंद्रलाल मांझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।