*होनहार प्रतिभा दीपिका पंवार का जेएनवीयू यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन*
जोधपुर बिलाड़ा दीपिका पंवार का जेएनवीयू जोधपुर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टीम में चयन, बिलाड़ा सीरवी मोती सिंह स्टेडियम में अभ्यास कर रही दीपिका पंवार सुपुत्री हनुमान राम पंवार ने सीरवी समाज में प्रथम बार जेएनयू यूनिवर्सिटी की महिला क्रिकेट बनी टीम में जिसमें ऑलराउंडर के रूप में चयन प्रथम बार हुआ है 97 महिला खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया जिसमें मुख्य कोच अमान सिंह ने ट्रायल ली। पिछले 2 वर्ष से दीपिका सीरवी मोती सिंह स्टेडियम में हमेशा 6 किलोमीटर दूरी से आकर कोच सुरेंद्र सिंह काग की देखरेख में कड़ी मेहनत की व अच्छी फिटनेस कर अपने ऑलराउंड क्रिकेट खेल के प्रदर्शन कर चयनित हुई ,अब वह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन प्रतियोगिता में 4 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक भाग लेंगी। प्रथम बार चयन पर समस्त स्टेडियम के खिलाड़ियों में खुशी की लहर छा गई और दीपिका के खेल व कर लौटने पर उनका स्वागत भव्यता से स्टेडियम में किया जाएगा । दीपिका के चैन से और भी महिला खिलाड़ियों जो क्रिकेट खेल लिए उनको भी आशा बंधी है कि वह भी भविष्य में यूनिवर्सिटी और राजस्थान क्रिकेट टीम भारत के लिए क्रिकेट में नाम कर सकेंगे।उनके पिता हनुमान राम सीरवी खेती व सिलाई कर अपनी कमाई से दुसरी बच्चियों कोभी हमेशा खेल में सपोर्ट करते रहते हैं । इस खुशी पर बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुन लाल गर्ग व बिलाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार वह बिलाड़ा सीरवी ग्राम सभा अध्यक्ष चेनाराम पालावत पारस जी एडवोकेट चेतन जी राकेश जी वर्मा ,डि डि सोनी ,जितेंद्र सिंह राठौड़ ने दीपिका को बधाई दी। शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी ने भी बधाई दी । मैनेजर मधु व कोच दौलत राम नायल होंगे टीम के साथ।