गोण्डा शादी समारोह में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना गोण्डा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन की बेटी के वैवाहिक समारोह में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति का दावा करने वाली सरकार खुद नाकाम है।
बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था बिल्कुल जीरो है यहां तक कि जो भी बड़े भू माफिया सक्रिय है वो सब बीजेपी सरकार के नेता है। लोगों को न्याय तक नहीं मिल पा रहा।
इस मौके पर सपा के कई नेता जनप्रतिनिधियों और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी समारोह में मौजूद रहे।