उत्तर प्रदेशगोंडा

बैंक में डकैती करने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुढ़भेड में मात्र 9 घंटे में हुआ गिरफ्तार

गले पर हंसिया लगाकर कैशियर से लूट लिए थे 8 लाख 54 हज़ार रुपए

गोण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त- राकेश गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता निवासी फोरबिसगंज थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को पुलिस घेराबन्दी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस, घटना में प्रयुक्त हेलमेट, मोटरसाइकिल, हसिया व लूट की धनराशी 8 लाख 54 हजार रूपये बरामद किया गया

आपको बता दे की शुक्रवार को
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा पंतनगर की शाखा प्रबन्धक द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को समय दोपहर लगभग 12:00 बजे सूचना दिया की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हेलमेट लगाकर बैंक के अंदर घुसकर कैशियर के गले पर हसिया लगाकर 8,54,000/- रुपए लूट करके फरार हो गया है, उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में 05 टीमों का गठन किया गया, जिसमें एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया । घटना के सफल अनावरण के क्रम में सी0सी0टी0वी0 फुटेज, अन्य तकनीकी साक्ष्यों व जनपद में जगह- जगह पर बैरियर लगाकर चेकिंग करायी जा रही थी कि ग्राम कुर्मियनपुरवा मदनगरा-मोकलपुर रोड में आरोपी अभियुक्त को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, जिसपर आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है । पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टी0वी0एस0 राइडर मोटरसाइकिल, हेलमेट, हसिया व लूटी गयी शत् प्रतिशत धनराशि बरामद की गयी।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!