कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटानयुमोवायरस के गुरुवार 8जनवरी 2025को दो मामले मिले हैं। इसमे पहला मामला उत्तरप्रदेश के लखनऊ मे 60 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने मीडिया मे इसकी पुष्टी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के हिम्मतनगर मे एक आठ साल के बच्चे की पॉजिटिव पाये जाने की खबर है। देश मे इस वायरस से अबतक कुल 11 मामले हो चुके हैं। महाराष्ट्र मे तीन, गुजरात कर्नाटक तमिलनाडु मे दो दो पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश मे एक एक मामले सामने आए हैं। एचएमपीवी वायरस के मामले आने के बाद से राज्यों ने भी अब सतर्कता बढ़ा दी है। कई राजयों मे बुजुर्गों बच्चों को मास्क लगाने की सलाह भी दी गई है।
2,501 Less than a minute