
गाली गलौज के विरोध पर युवक को पीटा
बांदा
देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी 20 वर्षीय संजय पुत्र संतोष को पड़ोस के दो लोग अकारण गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दो लोगों ने संजय को पीटकर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
*भूमि पर कब्जे करने की शिकायत*
बबेरू-बांदा।बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम शिव के निवासी रविकरन बाजपेई ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर बताया कि दबंग कृषि भूमि पर कब्जा किए हैं। एसडीएम के आदेश पर भूमि का सीमांकन कराया गया, लेकिन दबंगों ने सीमांकन पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। थाने और तहसील में शिकायत कह, भूमि पर कब्जा नहीं मिल पाया है।
गोवंश को सर्दी से बचाव के इंतजाम नहीं
बांदा
बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। कहा कि गोशालाओं में शीत लहर और भूख से गोवंश जूझ रहे हैं। गोवंशों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। आरोप लगाया कि सरकार से गोवंशों के लिए 26 करोड़ का बजट आवंटित होने के बावजूद भी गोशालाओं में सर्दी से बचाव के कोई उचित इंतजाम नहीं हैं। लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है