
सिद्धार्थनगर। न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड की न्यायाधीश अंकिता
चौधरी ने दुष्कर्म के एक बाल अपचारी को चार माह की सजा
(बाल सम्प्रेक्षण गृह में बिताई गई अवधि) सुनाई है। आरोपी पर दो
हजार का जुर्माना भी लगाया है।
पथरा थाना में एक बालअपचारी के खिलाफ 2006 में धारा
363, 366,376 के तहत केस दर्ज था।