सिरशोभा एवं पाटसेन्द्री में आयोजित हुई शिक्षक पालक मेगा बैठक
महासमुन्द।। लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं समग्र शिक्षा जिला महासमुंद के आदेशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र माँझी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दिवान के निर्देशन में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री में तृतीय शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माताओं की उपस्थिति सराहनीय रहा।बैठक में
सर्वप्रथम पालको का स्वागत किया गया ।बैठक में एफ एल एन, अँगना में शिक्षा, पूर्व व्यवसायिक शिक्षा ,विद्यार्थी विकास सूचकांक, अर्धवार्षिक परीक्षा की जानकारी बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में चर्चा किया गया। अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर कमजोर बच्चों को चिन्हाकित कर उनके लिए सुधार करने हेतु पालकों से सुझाव मांगा गया जिसमें पालकों ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए सुझाव दिए। बैठक के दौरान चन्द्रभानु पटेल प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण एवं उनसे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताये ।पॉलीथिन के सात प्रकार होते हैं को बताते हुए ।पॉलीथिन को कम उपयोग ,पॉलीथिन को एकत्र कर मणिकंचन केंद्र भेजना, पॉलीथिन को नही जलाना आदि। पॉलीथिन के जगह पेपर कैरी बैग का उपयोग करने के लिए निवेदन किया गया।बैठक के दौरान चन्द्रभानू पटेल ने पेपर से कैरी बैग बनाना बताया।
शिक्षक पालक मेगा बैठक में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री के स्टॉफ उपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में तृतीय शिक्षक पालक मेगा बैठक रखा गया। जिसमें प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने बच्चों के गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न बिंदुओं पर पलकों से चर्चा करते हुए। कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर सुधार हेतु सुझाव मांगे गए। बैठक में माता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।