एटा/ मैनपुरी
माननीय अवधपाल सिंह यादव पूर्व केबिनेट मंत्री के 66 बे जन्मदिवस पर बधाई देने के लिए उनके आवास पर उमड़ी भारी शृंखला में भीड़। एवं राहुल यादव उनके भतीजे के जन्म दिवस पर भारी शृंखला में बधाई दी गई। भारी शृंखला में अजय यादव पूर्व विधायक एटा, संदीप जैन जिला अध्यक्ष, मौजूद धीरज यादव टाटा मोटर्स, चौधरी सौरभ यादव एवम् चौधरी प्रवीन यादव पत्रकार, लालजी यादव, पप्पू यादव प्रधान, धर्मेंद्र यादव प्रधान, परशुराम नेता जी, सचिन पाण्डेय हरिसिंह पुर, दीपक यादव, बॉबी यादव, बबलू यादव प्रधान, दिनेश प्रधान, शिवकुमार यादव कॉरपोरेट बैंक अध्यक्ष, आदि लोग मौजूद रहे।