मोबाइल टावरों पर बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को अलीगढ़ की पुलिस ने दबोचा कुल पांच अभियुक्तों को 10 बैट्री और तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
अलीगढ़ | मोबाइल टावरों पर बैटरी चोरी करने एक संगठित गिरोह का अलीगढ़ की पुलिस ने खुलासा कर दिया है । आपको बता कि मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ मथुरा रोड पर पुलिस टीम देर रात चेकिंग कर रही कि तभी पुलिस को एक संदिग्ध अवस्था में वैन और एक मोटरसाइकिल नजर आई , जिसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो इन वाहनों से पांच बैटरी चोर पुलिस के हत्थे चढ़े जिनके पास टावर से चुराई गई तीन बैटरी , दो तमंचे और बैटरी चुराने का सको सामान भी बरामद किया गया है । इतना ही नहीं अभियुक्तों से पूछताछ किए जाने पर एक अन्य स्थान पर आधा दर्जन से भी ज्यादा चुराई गई बैटरियां बरामद हुई । वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी और कहा कि ये अभियुक्त पिछले काफी समय से इस धंधे में संलिप्त थे और इस गिरोह के खिलाफ अलग – अलग कई थाना क्षेत्रों में मुकदमे पंजीकृत हैं और अभियुक्तों के नाम शाहबाज , शान उर्फ सोनू , आमिर , अनीस और अमित बताएं जा रहे हैं । पुलिस सूत्रों की मानें तो ये चोर दिन में रेकी कर रात में वारदात को देते थे । सूत्रों की मानें तो इगलास की पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के इन सदस्यों को काण्डली बंबा से तर किया है और सभी चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।