गुमलाझारखंड

जर्जर भवन ध्वस्त करने के दौरान गिरा छज्जा, एक मजदूर की मौत

रंजन साहू रिपोर्टर,गुमला झारखण्ड

गुमला: जिले के पालकोट थाना के कुल्लूकेरा पंचायत के सारूबेड़ा गांव में एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो गया था, जिसे संवेदक को ध्वस्त करने का टेंडर मिला था. संवेदक के द्वारा तीन मजदूरों को काम पर लगाया गया था. भवन ध्वस्त करने के दौरान छज्जा का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर आ गिरा. इस हादसे में मौके पर ही जबलून किंडो नामक मजदूर की मौत हो गई जबकि असीम तिर्की और बेलस खाखा को गंभीर चोट पहुंची. तत्काल दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. इधर मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग उठाई है.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!