
हरदोई। कुछ ग्राम पंचायतों के विकास कार्याें में रोड़ा अटकाना पिहानी के खंड विकास अधिकारी के लिए मुसीबत बन गया है। लगातार मिल रहीं गोपनीय शिकायतों की प्राथमिक जांच में पुष्टि होने के बाद डीएम ने खंड विकास अधिकारी को पदमुक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
पिहानी के खंड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे को लेकर डीएम एमपी सिंह को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पिहानी विकास खंड की कुछ ग्राम पंचायतों में विकास कार्य सुनियोजित ढंग से बाधित किए जाने की बात डीएम को पता चली थी। डीएम को यह भी पता चला था कि गोशाला निर्माण के कार्य बीडीओ ने दबाव बनाकर कई जगह करा दिए थे, लेकिन इनके भुगतान में हीलाहवाली कर रहे थे।
इसकी पुष्टि होते ही डीएम ने उदयवीर दुबे को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया। डीएम एमपी सिंह ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर उदयवीर दुबे को पिहानी से हटाकर जिला विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। हरियावां के बीडीओ अरुण कुमार को पिहानी का बीडीओ बनाया गया है। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय निधी राठौर को हरियावां का बीडीओ बनाया गया है।