हरदोई।जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों को 19 मानकों से संप्तृत किया जाना है। जिसमें बिजली व्यवस्था भी शामिल है। मगर जिले के 262 विद्यालयों में अभी तक विभाग बिजली भी नहीं पहुंचा पाया। विद्यालयों में बिजली कनेक्शन की पत्रावली तीन विभागों के बीच दौड़ रही है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के झटपट पोर्टल पर आवेदन किए गए हैं। बिजली विभाग की ओर से 251 विद्यालयों को आकलन भेजा गया है। जिसमें 14 विद्यालयों के लिए कनेक्शन की धनराशि दस हजार से कम है, यह विद्यालय के कंपोजिट ग्रांट से जमा की जानी है।
233 विद्यालयों के कनेक्शन के लिए धनराशि की परियोजना से आनी है। वहीं 11 विद्यालयों को अभी तक बिजली महकमा आकलन नहीं दे सका है। जिससे विद्युतीकरण की प्रक्रिया फाइलों में ही दौड़ रही है।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कराने की प्रक्रिया चल रही है। धनराशि प्राप्त होते ही इसको पूर्ण करा लिया जाएगा।