A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

कथा के नौवें दिन श्री राम केवट संवाद पर झूमे श्रोता

साध्वी अंजलि किशोरी ने सुनाई कथा

इटियाथोक /गोंडा। पारासराय चतुर्भुज मंदिर पर चल रहे रुद्र महायज्ञ के नौवें दिन की कथा में श्रीधाम अयोध्या से पधारी साध्वी अंजलि किशोरी जी केवट प्रसंग की कथा भक्तों को श्रवण कराया जिसको सुनकर सभी भक्ति भाव विभोर हो गए हैं।साध्वी जी ने कथा के माध्यम से बताया
कि मेरे प्रभु श्री राम कितने सरल हैं
हो अखंड ब्रह्मांड जगत नियंता परमपिता परमेश्वर होते हुए भी केवट से नांव मांग रहे हैं। मांगी नाव न केवट आना
कहय तुम्हार मर्म । मैं।जाना
माता कौशल्या सम्राट चक्रवर्ती राजा दशरथ उनके छोटे अनुज लक्ष्मण।। भगवान के मर्म को नहीं जान पाए
लेकिन केवट प्रभु से अटपटे बात कर रहा है ।कहता है हम तुम्हारे मर्म को जानते हैं सरकार कथा के माध्यम से साध्वी जी ने भक्तों को बताया कि भगवान तो केवल प्रेम के भूखे होते हैं। परमात्मा को केवल प्रेम से रिझाया जा।सकता है
रामहि केवल प्रेम पियारा।
जान लिए सो जानिनी हारा। इस अवसर पर डॉक्टर करुणा पत्र पार्टी ओमकार शुक्ला संजय त्रिपाठी धीरेंद्र मिश्रा आप शुक्ला संजय तिवारी रघुनंदन तिवारी अभिमन्यु शुक्ला अनुराग त्रिपाठी धर्मेंद्र त्रिपाठी अशोक तिवारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य महिला पुरुष एवं भक्तगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!