A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

श्री बंशीधर नगरः पत्रकार की 102 वर्षीय दादी का निधन, शोक की लहर

स्थानीय व्यवसाई जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की दादी, पान कुंवर देवी का 102 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से स्थानीय व्यवसाई जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की दादी, पान कुंवर देवी का 102 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और अपने पैतृक गांव सिसरी में दोपहर 3 बजे अंतिम सांस ली।पान कुंवर देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं, जिसमें उनके तीन पुत्र, दो पुत्रियां, पुत्रवधुएं और आधा दर्जन से अधिक नाती-पोते शामिल हैं। अपने अद्भुत व्यक्तित्व, सरल स्वभाव, धार्मिक प्रवृत्ति और समाजसेवा के प्रति समर्पण के लिए वे पूरे क्षेत्र में जानी जाती थीं। उनका जीवन परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत था। उनके निधन की खबर से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के साथ-साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई पान कुंवर देवी का अंतिम संस्कार रविवार को उनके गांव में स्थित डोमनी नदी के मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!