Lok Sabha Chunav 2024कृषिपूर्णियाबिहार

पूर्णिया में गरजे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लोगों से आशीर्वाद लिया और उनकी समस्याओं को लेकर बोले पूर्णिया लोकसभा की बदहाल स्थिति के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार यहां के नेता और इंस्पेक्टर राज है

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रणाम पूर्णिया

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लोगों से आशीर्वाद लिया और उनकी समस्याओं को लेकर बोले पूर्णिया लोकसभा की बदहाल स्थिति के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार यहां के नेता और इंस्पेक्टर राज है। इस व्यवस्था को कोई नेता नहीं बदल सकता लेकिन आपका बेटा बदलेगा। वहीं पप्पू यादव ने श्रीपुर स्थित काली मंदिर ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।

   ‘किसान विरोधी हैं देश के पीएम और बिहार के सीएम…’, पूर्णिया में गरजे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव’

किसान विरोधी हैं देश के पीएम और बिहार के सीएम…’, पूर्णिया में गरजे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

पूर्णिया। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रणाम पूर्णिया अभियान का कारवां पूर्णिया लोकसभा स्थित के नगर, फलका, कोढ़ा और रुपौली प्रखंड के बाद आज भवानीपुर प्रखंड पहुंचा। जहां उन्होंने माधव नगर, तेरासी, शिशवा, सिंघियान सुंदर, केमई, सोनदीप, भेलवा, बिढ़ीनियां चौक पर ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं

इस दौरान पप्पू यादव ने लोगों से आशीर्वाद लिया और उनकी समस्याओं को लेकर बोले, पूर्णिया लोकसभा की बदहाल स्थिति के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार यहां के नेता और इंस्पेक्टर राज है। इस व्यवस्था को कोई नेता नहीं बदल सकता, लेकिन आपका बेटा बदलेगा। वहीं पप्पू यादव ने श्रीपुर स्थित काली मंदिर ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और यहां के किसानों को हो रही परेशानी सरकार को घेरा।इनके रहते किसानों का भला नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि 100 किसानों को आत्महत्या करवाने वाले प्रधानमंत्री और मंडी व्यवस्था को बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री एक बार फिर से साथ हैं। इनके रहते किसानों का कभी भला नहीं हो सकता है, इसलिए आज भवानीपुर के किसानों को भी सिंचाई, खाद, बीज और अनुदान समय से नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अगर आपका आशीर्वाद मिलता है तो किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था करायेंगे। खेतों तक जल स्रोतों की पहुंच को सुनिश्चित करेंगे। हम पूर्णिया लोकसभा में खाद-बीज की कालाबाजारी नहीं होने देंगे। किसानों को उनकी उपलब्धता उचित मूल्यों पर ही होगी। बिचौलिया की यहां खैर नहीं होगी। ‘किसान की बदहाली बर्दाश्त नहीं’उ

न्होंने कहा कि यह देश किसानों से बना है और किसान की बदहाली बर्दाश्त नहीं है। पप्पू यादव ने वहां जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से इंस्पेक्टर राज का खात्मा कर देंगे और कहीं भी किसी को किसी काम के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्राथमिकता होगी और वह पहले भी ऐसा यहां कर चुके हैं।

पप्पू यादव ने आगे कहा, “मेरा मानना है कि जनता का शोषण किसी भी स्तर पर जन अधिकार पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और ना करती है, इसलिए मैं यहां की जनता से अपील करता हूं कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में इस बार नेता नहीं बेटा को चुने क्योंकि बेटा ही आपकी तरक्की की गारंटी है। पप्पू यादव के प्रणाम पूर्णिया अभियान के दौरान भवानीपुर प्रखंड स्थित सुपौली पंचायत के मुखिया सुमन कुमार ठाकुर ने पप्पू यादव के समक्ष जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का दमन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ही एक नेता हैं, जो जनता और आम जनों के विकास के लिए काम करते हैं।

Mithun Kumar

Purnia

 

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!