मईहारमध्यप्रदेश

सतना मुख्यालय में नया सिस्टम। नामांतरण बना पटवारियों के लिए मुसीबत। रेट लिस्ट जारी। हालांकि मल्टी चैनल रेटिंग जारी हुई है। 1000 रुपए तहसीलदार, 500 लिपिक और 250 रुपए माल जमादार के। साढ़े सत्रह सौ रुपए का फरमान।*

?SB *सतना मुख्यालय में नया सिस्टम। नामांतरण बना पटवारियों के लिए मुसीबत। रेट लिस्ट जारी। हालांकि मल्टी चैनल रेटिंग जारी हुई है। 1000 रुपए तहसीलदार, 500 लिपिक और 250 रुपए माल जमादार के। साढ़े सत्रह सौ रुपए का फरमान।*

?SB *सतना मुख्यालय में नया सिस्टम। नामांतरण बना पटवारियों के लिए मुसीबत। रेट लिस्ट जारी। हालांकि मल्टी चैनल रेटिंग जारी हुई है। 1000 रुपए तहसीलदार, 500 लिपिक और 250 रुपए माल जमादार के। साढ़े सत्रह सौ रुपए का फरमान।*

बड़े साहब की नाक के नीचे की ये हवाई उड़ान राजस्व महकमे में चर्चा का विषय बनी है।

?SB *बड़े नेता के नाम पर पटवारी की जलवाफरोशी।* जिला मुख्यलय पश्चिमी सीमा वाले हल्के के पटवारी के जलवे तहसीलदार से ज्यादा है। अभिलेख दुरुस्ती के काफी मामले लंबित हैं, दर्जन भर शिकायते सीएम हेल्प लाइन में हैं। लेकिन मजाल क्या की कोई कुछ बोल दे। तत्काल मोबाइल में पटवारी बोलने लगती देखो “बड़े नेता” जी का फोन आ रहा। एक डायलॉग भी फेमस हो रखा है, तहसीलदार सामंजस्य से काम नही करते। बहरहाल इनकी मनमानी की आंच अब फैल रही है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!