वाहन चलाते पकड़े गए 63 नाबालिग 36 पुलिसकर्मियों का किया चालान
उत्तर प्रदेश जिला बरेली। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहर में व्यापक स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस लाइन गेट से शुरू किए गए अभियान के दौरान बिना हेलमेट-सीट बेल्ट में 36 पुलिस कर्मियों के वाहनों का चालान किया गया। शहर में अलग-अलग स्थानों पर 63 नाबालिग भी वाहन चलाते पकड़े गए। इन वाहनों को सीज कर दिया गया।एसपी ट्रैफिक अकमल खान के नेतृत्व में अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े 612, ओवरस्पीड में 257 वाहनों का चालान किया गया। रॉग साइड वाहन चलाने पर 228, मोडिफाइड साइलेंसर में 58 वाहनों का चालान किया गया। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 1532 और बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर 287 चालान किए गए।