ताज़ा खबर

ग्रामीणों ने भूमि विवाद को लेकर थाना का किया घेराव, उप जिलाधिकारी ने करवाया माहौल शांत

आज़मगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बेगपुर ख़ालसा गाँव में गुरुद्वारा साहब निजामाबाद की कुछ भूमि है। उक्त भूमि पर स्थगन आदेश भी हैं, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गाटा संख्या 30 में रामजोत गौड़ पुत्र स्वर्गीय शंकर गौड़ द्वारा बाउन्ड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने इसकी शिकायत शुक्रवार की देर रात रशीदगंज पुलिस चौकी पर भी किया। लेकिन शनिवार की सुबह रामजोत गौड़ द्वारा कराई गई बाउन्ड्री वाल गिरी हुई अवस्था में मिली तो रामजोत गौड़ के पक्ष के सैकड़ो लोग शनिवार की दोपहर निज़ामाबाद थाना पहुंचे और थाना का घेराव किया। आरोप लगाया कि उनकी बाउंड्री वाल को गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने गिरा दिया। थाना का घेराव होने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद संत रंजन थाना पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शान्त कराया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों में समझौता करते हुए कहा कि जब तक कोर्ट का कोई अग्रिम आदेश नही आता है। तब तक उक्त भूमि पर दोनों पक्षों पहले की तरह यथा स्थिति कायम रखेंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!