
सिंगरौली गढ़वा थाना के पुलिस चौकी नौडिहवा के द्वारा अवैध रेत तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
1. बिना नंबर आयसर ट्रेक्टर माडल 333 कीमती लगभग 5 लाख रूपये एवं 2. बिना नम्बर ट्रेक्टर आयसर माडल 380 कीमती लगभग 5 लाख रुपये कुल कीमती 10 लाख रूपये का जप्त किया गया है
श्री मो. यूसुफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं श्री आशीष जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडीहवा को मिली सफलता।
दिनांक 03/02/2024 दौरान गस्त मुखविर द्वारा सूचना मिली की गढ़वा तरफ से दो ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत परिहवन करने हेतु तमई तरफ ले जा रहे है सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम तमई पहुच कर दोनों ट्रेक्टरों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जो पुलिस को देख कर एक ट्रेक्टर चालक रेत को रास्ते में ही गिरा कर भाग गया जो दोनों ट्रेक्टरों को मौके पर उप्तादा हालत में जप्त किया गया तथा बिना नंबर आयसर माडल नं. 380 एवं आयसर ट्रेक्टर माडल नं. 333 को जप्त कर चौकी लाया गया जो चौकी में दोनों ट्रेक्टर चालको के आरोपियों के विरुद्ध अपराध.क्र. 012/24 व 013/24 धारा 379, 414 IPC एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा चालको का पता तलाश किया जा रहा है।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक श्री अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि श्री उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडीहवा स.उ.नि.रमेश प्रसाद साकेत चौकी नौडिहवा स.उ.नि.मदन प्रसाद तिवारी प्र.आर. प्रमोद बैस प्र आर धीरेन्द्र पटेल आर. सहजानंद सिंह आर. राजेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है।