
बाल विज्ञान मेले का उद्घाट
जैसलमेर रेफ ग्लोबल द्वारा किशनी बाई मगनीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय वबाल विज्ञानं मेले का आयोजन किया गया ,त्रिस्तरीय इस विज्ञानं मेले के आयोजन में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का सहयोग रहा, जिले की करीब दस सरकारी और निजी विद्यालयों के डेढ़ सौ से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने भाग लेकर साठ बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किये। विज्ञानं मेले में प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के दस विद्यालयों के तीन श्रेणियों के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया ,इससे पहले शनिवार प्रातः बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञानं मेले का विधिवत उद्द्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर द्वारा किया ,इस अवसर पर रेफ ग्लोबल की सीनियर प्रोग्राम अफसर करिश्मा भाटी तंवर ,रेफ ग्लोबल के स्थानीय कोर्डिनेटर चन्दन सिंह भाटी ,विद्यालय प्रिंसिपल सरोज गर्ग ,प्रोग्राम अधिकारी अरविन्द शुक्ला ,राजेंद्र सिंह चौहान ,इंग्लिश लर्नर पारुल भाटी , रेफ ग्लोबल के फिल्ड अधिकारी लालाराम सहित विज्ञानं वर्ग के विशेषज्ञ जज धनुज गोयल,,रामभारत मीणा ,डॉ छगन पंवार उपस्थित रहे ,
रेफ ग्लोबल की सीनियर प्रोग्राम अफसर करिश्मा भाटी तंवर ने मेहमानों का स्वागत किया और युवा दिमागों को नवाचार और खोजों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान मेले के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।छात्रों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नया आविष्कार और नवाचार करने का आग्रह किया।उन्होंने रेफ ग्लोबल द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला ,
मुख्य अतिथि डॉ बी एल बुनकर ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों की वैज्ञानिक अभिरुचि के प्रकाशन के लिए विज्ञान मेला एक सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को अपनी उपलब्धि तथा कार्यक्रमों के प्रकाशन का सुन्दर अवसर प्राप्त होता है। इस तरह से इनका बौद्धिक,शैक्षिक,मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक महत्व है। यहाँ छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु शैक्षिक दृष्टिकोण से भी ऐसे अवसर मिलते हैं जो प्रायः कक्षा शिक्षण से प्राप्त नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह प्रभावशाली माध्यम की भाँति प्रयुक्त किये जा सकते हैं क्योंकि छात्रों की सृजनात्मक प्रवृत्ति तथा आत्म प्रकाशन की इच्छा की सन्तुष्टि होती है। सामाजिक दृष्टिकोण से भी इसमें वहाँ छात्रों को आपसी सहयोग से कार्य करने का अवसर मिलता है।
रेफ ग्लोबल के कोर्डिनेटर चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि विज्ञानं मेले के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्वयं के विचारों को कार्यक्रम में परिणित करने का अवसर तथा प्रोत्साहन देना और कक्षा शिक्षण को रचनात्मक मोड़ देना।विज्ञान संबंधी कार्यों के प्रति आकर्षण पैदा कर उन्हें भविष्य में सहयोग प्रदान करना हे ,साथ ही वैज्ञानिक प्रतिभाओं वाले छात्रों को प्रकाश में आने का अवसर प्रदान करना,तथा देश के भावी नागरिकों को पहचानना तथा उन्हें आगे आने को प्रोत्साहित करना।
विज्ञानं मेले में बाल वैज्ञानिक छात्रों द्वारा प्रदर्शित बेह्तरीम मॉडल का अवलोकन दिन भर विभिन्न विद्यालयों छात्रों और अभिभावकों ने किया तथा बाल वैज्ञानिको के प्रयासों की