
संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने गांव लकड़ावाली व गदराना में जाकर कि वोट की अपील मिल रहा है भरपूर समर्थन
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
हरियाणा में आगामी 19 जनवरी को होने वाले गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए कालांवाली वार्ड नंबर 36 से बाबा गुरमीत सिंह खालसा ने गांव लक्कडावाली,गदराना में डोर-टू-डोर अभियान के तहत घर-घर जाकर वोट की अपील की। उन्होंने साध संगत से अपील करते हुए कहा कि ईलाके मे संगत का भरपूर समर्थन मिल रहा है। चुनाव को लेकर सिंख संगत मे उत्साह व खुशी की लहर है। संगत के सहयोग से गुरुदवारों के अच्छे प्रबंधन के लिए काम करेंगे और गुरुद्वारों के पैसे का दुरुपयोग को सख्ती से रोका जाऐगा।
उन्होंने कहा कि कमेटी कि तहत स्कूल खोले जाएंगे जिनमें बच्चों को शिक्षा के साथ धर्म कि शिक्षा भी दी जाएगी।
गरीब सिखों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रंथी सिंखों के लिए अलग से मकान बनाए जाएंगे। समिति में अच्छे प्रचारकों और संगीतकारों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि
हरियाणा सिख गुरुदवारा प्रबंधक कमेटी के लिए नई नीति के तहत भर्तियां की जाएंगी तथा बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शिक्षा के विकास तथा नशे के उन्मूलन के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। संगत से अपील है कि सच का साथ दें।