A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

अंतिम शव यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, लोगो ने दी नम आंखों से पुजारी को समाधि

हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से लोगो में है आक्रोश

कुशीनगर। बारवापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई कौवा खोर शिव मंदिर के पुजारी की हत्या को लेकर जहां लोगो में आक्रोश है वही पुलिस हत्यारों को पकड़ने की पुरजोर कोशिश कर रही है। जब मन्दिर के पुजारी की अंतिम शव यात्रा निकाली जा रही थी तो यात्रा में गांव क्षेत्र के हजारों लोगो शामिल हुए

पुजारी के शव यात्रा में पहुँचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि 30 घंटे बाद भी पुजारी के हत्या कांड के दोषियों की गिरफ्तार न होना सिस्टम पर सवाल उठ रहा है । आज साधु संतों जहा गंगा में डुबकी लगा रहे है और सरकार व पुलिस प्रशासन पुजारी के हत्यारो को गिरफ्तार करने में विफल है।
घटना स्थल से साक्ष्य मिटाना बिना बताए फलहारी बाबा का शव उठा कर ले जाना पुलिस के ऊपर एक सक की बुनियाद उभर रही है
अगर समय रहते पुजारी के हत्यारो की गिरफ्तार नही है तो एक बृहद आंदोलन आंदोलन किया जाएगा। शव यात्रा में पहुंचे क्षेत्रिय विधायक डा.वसीम राय ने इस कुकृत घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अपना कार्य मुस्तैदी से कर रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएग। लोगो द्वारा ये आरोप स्थानीय पुलिस पर लगाया जा रहा है कि पुलिस स्थानीय लोगों को बिना सूचित किए पुजारी के शव को लेकर चली गई और जिस जगह पुजारी की हत्या हुई मंदिर के अंदर उस जगह को आनन फानन, या पुलिस की होशियारी या जल्दी बाजी में क्यों धुलवा दिया गया।
विधायक वसीम राय ने कहा कि हमारी पुलिस कोई साक्ष नही मिटाई है। मन्दिर के अन्दर जो खून था पुजारी या जानवर का भी ही सकता है इसी लिए हमारी पुलिस द्वारा पानी से धुलवा दिया गया । पुजारी के अंतिम संस्कार में कोई गड़बड़ी ने हो एहतियात के तौर मौके पर जिले के सभी थाने की पुलिस पी.एस.सी व जिले के आला अधिकारी के मौजूदगी में पुजारी को नम आंखों से समाधि दी गई ।

Back to top button
error: Content is protected !!