
*जेसीआई शाहगंज संस्कार का 9 वाॅं इंस्टालेशन और अवार्ड नाइट का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न*
*नये अध्यक्ष के रूप में विनायक गुप्ता ने पदभार किया ग्रहण*
*विभिन्न कार्यकालों के अध्यक्षो ने बताई अपनी उपलब्धियाॅ*
शाहगंज, अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार का 9 वाॅं इंस्टालेशन एवं अवार्ड नाइट का भव्य आयोजन स्थानीय शाहगंज पैलेस के सभागार में भव्यता पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें 2021 से लेकर 2024 तक के अध्यक्षो ने अपने कार्यकाल में किए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यो का उल्लेख किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। निवर्तमान अध्यक्ष सीए विजेंद्र अग्रहरि ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि मुझे अपने वह समय अच्छी तरह याद है जब मैं विपरीत परिस्तिथियों से गुज़र रहा था तब हमारे जेसी साथियों ने हमारा भरपूर साथ दिया।
2021 के अध्यक्ष साहिद नईम ने बताया कि वह समय इतनी विकट परिस्थितियों से भरा रहा जब पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था, उस समय हमारे जेसीआई संस्कार के सभी सदस्यों ने खुद की जिम्मेदारी समझते हुए लोगों की सेवा में तत्पर रहते थे।
पदभार ग्रहण के पश्चात् विनायक गुप्ता ने कहा कि यह पल मेरे लिए अविस्मरणीय है आज जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूगाँ। मैने आज जो नयी जेसी टीम का गठन किया है मैं उन सभी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा चलूगा।
मुख्य वक्ता के रूप में जेसी अभिनव कुमार चौरसिया PZP 2023 ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी जेसी सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह एक संगठन नही है बल्कि जेसी एक परिवार है इसमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
विशिष्ट अतिथि जेसीआई सेन विशाल गुप्ता जाॅन कोआर्डिनेटर कम्युनिटी डेवलपमेंट ने सभी नये सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अब आप लोग एक ऐसी संस्था के सदस्य बन गयें है जो आपकी हर परिस्थितियों में आप के साथ खड़ी रहेगी। इंस्टालेशन ऑफिसर सोनम चतुर्वेदी ZVP रीजन बी एल जी बी टीम ने कहा कि यह एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो हर तबके के लोगों के भले के लिए कार्य करती है इसका हर मेंबर इसके लिए अति महत्वपूर्ण होता है।
वर्तमान अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने अपनी नयी कार्यकारिणी का गठन करते हुए कुछ नये सदस्यों को भी जोडा़ जिनमें मुख्य रूप से सचिव के पद पर मिनहाज़ इराकी, कोषाध्यक्ष के रूप में जेसी राजा हुसैन तथा नये सदस्य के रूप में नीतू सोनी, अखिलेश कुमार पांडे, शिप्रा गुप्ता, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, मुकेश यादव, जितेंद्र यादव को जेसी परिवार के 2025 के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।