A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से नहीं की जायेगी समझौता – उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव श्री साव ने फिंगेश्वर पहुंचकर अमृत मिशन अंतर्गत बन रहे जल प्रदाय योजना का किया औचक निरीक्षण योजना के पूर्ण होने से फिंगेश्वर नगर पंचायत के लगभग तीन हजार घरों में मिलेगा शुद्ध पेयजल उप मुख्यमंत्री ने योजना के सभी कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के दिये निर्देश

14 जनवरी 2025/ उपमुख्यमंत्री एवं भारसाधक मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने आज नगर पंचायत फिंगेश्वर क्षेत्र अंतर्गत अमृत मिशन 2.0 के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सरगी नाला एनीकेट पर जाकर मिशन के निर्माणाधीन इंटेक वेल एवं पाईप लाईन सप्लाई के लिए किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। साथ ही दर्रीपार रोड किनारे में निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर निर्माणाधीन पंप हाउस, फिल्टर टैंक, रिजरवायर टैंक आदि का बारीकी से जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं की जायेगी। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अच्छे गुणवत्ता के सामग्रियों का उपयोग किया जाए। साथ ही कार्य की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने संबंधित फर्म, निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी व उपअभियंता को कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही पाईप लाईन विस्तार द्वारा नगर पंचायत फिंगेश्वर के लगभग 3 हजार घरों में शुद्ध पेयजल प्रदाय आगामी ग्रीष्म ऋतु तक सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटेक वेल से पानी तीन किमी से अधिक लम्बाई में पाईप लाईन के माध्यम से फिंगेश्वर शहर तक लाया जायेगा। तत्पश्चात फिंगेश्वर के दर्रीपार में बन रहे जल उपचार संयंत्र में उच्च तकनीक एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जल का शुद्धिकरण किया जायेगा। इससे फिंगेश्वर शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचाकर दिया जायेगा। इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। निरीक्षण के दौरान राजिम विधायक श्री रोहित साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव श्री बसवराजू एस., कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, सुडा के सीईओ श्री शशांक पाण्डे, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक श्री लोकेश्वर साहू, अधीक्षण अभियंता श्री रमेश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजिम श्री विशाल महाराणा, कार्यपालन अभियंता श्री वाय.पी. आजमानी, तहसीलदार श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी फिंगेश्वर श्री चंदन मानकर, पीडीएमसी के कर्मचारी एवं निकाय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

12 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करने बड़ी परियोजना – केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत बन रहे फिंगेश्वर जल प्रदाय योजना की लागत 37.08 करोड़ रूपये है। यह कार्य नगर पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत प्रगतिरत है। यह निर्माण कार्य एड्रोईट एसोसिएट्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। जिसके पूर्ण होने के उपरांत 05 वर्ष तक संचालन एवं मरम्मत कार्य भी संबंधित फर्म द्वारा किया जायेगा। इस योजना अंतर्गत फिंगेश्वर नगरीय निकाय क्षेत्र में लगभग तीन हजार घरों में 12 हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। अमृत मिशन 2.0 अंतर्गत जल प्रदाय योजना अंतर्गत 01 इंटेक वेल, 3.769 किमी रॉ वॉटर पाईप लाईन, 01 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 3.733 किमी क्लीयर वॉटर पाईप लाईन, 02 ओवर हेड टैंक निर्माण होना है जो वर्तमान में निर्माणाधीन है। कार्य की भौतिक प्रगति 57.28 प्रतिशत है।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!