A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

यातायात नियमों न पालन करने का ,उल्लंघन पड़ा महंगा

सिद्धार्थनगर में 66 वाहनों से वसूला 70,500 का जुर्माना, ट्रिपलिंग पर कार्रवाई

सिद्धार्थनगर में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत बड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 66 वाहन चालकों से 70,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

एएसपी सिद्धार्थ और सीओ सदर अरुण कांत सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया वाहनों पर

तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की l

पुलिस ने हाईडिल तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, पेट्रोल पंप तिराहा, स्वामी विवेकानंद चौक, सनई चौराहा, साड़ी तिराहा और बांसी मार्केट रोडवेज बस स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर कुहासे से बचाव के लिए रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए। साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते थे। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से हर परिस्थिति में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!