
जमशेदपुर : आजसू पार्टी की पंचायत सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन लुआबासा धानचटानी फुटबाल मैदान में हुआ, कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया जबकि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड महिला अध्यक्ष संगीता कुमारी ने किया. कार्यक्रम में झामुमो और कांग्रेस छोड़ सैकड़ों युवा और महिलाए आजसू पार्टी में शामिल हुई, बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने बताया की आजसू पार्टी जन सेवा में विश्वास करती है , जनता के हित में जनता के सुख दुख में साथ खड़ा रहने का और इस क्षेत्र के साथ साथ इस राज्य के मूल विषयो के साथ राज्य के समुचित विकास का संकल्प लेकर पार्टी के प्रति समर्पण ही मेरा मूल उद्देश्य है और दृढ़ संकल्पित है और उन संकल्पो को पूरा करने हेतु आजसू पार्टी आपके बीच आपके सहयोग से इस क्षेत्र का समुचित विकास के लिए आया है मेरे कार्यकाल में हुए कार्यों पर लोग अपना नाम के शिलापट्ट लगा श्रेय लेने की लत लग गई है और वर्तमान सरकार का कार्य सिर्फ जमीन छेको और जमीन बेचो कार्य में लगा हुआ है माफिया राज गुंडाराज जमीन माफिया हावी है इसलिए आप सभी मूल समस्या को समझते हुए आगामी आसन्न चुनाव में आप पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करेंगे इन्ही विश्वास के साथ पार्टी में शामिल हुए सभी का स्वागत और अभिनंदन करते है बतौर अतिथि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सत्ता के लालच में लोग स्वभिमान को गिरवी रख दिया है क्योंकि राज्य के हालात किसी से छुपा नहीं है एक तरफ राज्य के मुखिया भ्रष्टाचार के रूप में जेल चले गए तो सत्ता बचाने के लिए विधायक ही पलायन कर गए एसी परिस्थिति में युवाओं के साथ न्याय की उम्मीद क्या करेंगे जहा विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के लिए लाइन लगाए बैठे है तो अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा और अस्पताल की अव्यवस्था के लिए सीधे सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है और उन सारे कुव्यवस्था को दूर करने के लिए आजसू पार्टी को मजबूत करे और पार्टी मजबूत हुआ तो निश्चित ही इस राज्य से कुव्यवस्था दूर हो जाएगी ,
क्योंकि क्षेत्र में जनप्रतिनिधि संग जमीन माफिया, और शराब माफिया घूमते नजर आ रहे है जिनको भगाने के लिए आजसू ने कमर कस लिया है और उनके किर्या क्लापो की चिट्ठी उजागर करेगी और उसके मुखिया संग सांग उसे भी ईडी और सीबीआई के माध्यम से जेल भेजने का कार्य आजसू पार्टी करेगी।