नागपुर-: रामन विज्ञान केंद्र एवं तारामंडल , नागपुर विभिन्न विज्ञान और तकनीकी संस्थाओं के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी एवं नवप्रवर्तन उत्सव का आयोजन आज बुधवार 16जनवरी2025 से शुरू हो रहा है। यह आयोजन 19जनवरी 2025 तक चलेगा। इस उत्सव का समय सुबह 11बजे से लेकर शाम 5:30बजे तक रखा गया है। उत्सव का उद्घाटन 16जनवरी गुरूवार 2025 को दोपहर मे 13:30’बजे वीएनआईटी के निदेशक प्रो• प्रेमालाल पटेल जी और नेहरू विज्ञान केंद्र मुंबई के निदेशक उमेश कुमार रस्तोगी के उपस्थिती मे सावित्रीबाई फूले पुणे विवि के राष्ट्रीय कोशिका केंद्र के प्रोफेसर डॉ शेखर मांडे जी करेंगे।
2,503 Less than a minute