
जमशेदपुर । टाटानगर स्टेशन परिसर से 15 kg गांजा के साथ पकड़ाई गोरखरपुर की किन्नर आस्था दुबे को रेल पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पकड़ाए गांजा का बाजार मुल्य डेढ़ लाख रुपये है. टाटानगर आरपीएफ के जवानों ने उसे गुरुवार देर रात संबलेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया था.
वह संबलेश्वरी एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरा थी. आरपीएफ को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी जिसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरपीएफ टीम ने उसके पास से 15 kg गांजा बरामद किया. पूछताछ में आस्था ने बतायाकि वह ओड़िशा के सेंथला से गांजा लेकर यूपी जा रही थी. वह गोरखपुर का रहने वाली है. शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.