
गोण्डा ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मन्दिर के 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रविवार को निशान शोभायात्रा निकाली गई जो पहली यात्रा श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से डीजे बैण्ड के साथ भजनों की धुन पर नगर में निकली और रानी बाजार, अग्रसेन चौराहा साहबगंज नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पर पहुंची और दूसरी यात्रा चौक बाजार पीपल चौराहे से निकली जो महिला अस्पताल ,गुरु नानक चौक होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पर पहुंच कर दोनों निशानयात्रा श्रीश्याम मंदिर पहुंचकर बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पित किया और आशीर्वाद लिया।
निशानयात्रा में श्री श्याम प्रभू एवं राणी सती दादी का भव्य दरबार सजा हुआ था दरबार पर महंत पल्लू जालूका मौजूद रहे।निशानयात्रा में भक्तों ने जगह-जगह बाबा -दादी की आरती उतारी,और फूलों से वर्षा भी की गई तो पानी की भी वर्षा भी खूब हुई जिसमें भक्त मस्ती में झूमते रहे निशान शोभायात्रा में श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा फल,नमकीन और जूस का प्रसाद भक्तों को वितरण किया गया तो उधर बाबा श्याम के प्रेमी शलभ गर्ग की तरफ से मक्खन का प्रसाद वितरण किया गया। निशानयात्रा में भक्तों ने बरसते पानी में डीजे पर बाबा श्याम की भजनों पर खूब झूमे बाबा खाटू श्याम जी का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया।
निशानयात्रा के दौरान श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, गोविंद जालूका, सुशील पचेरिया, अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, अरिहंत जैन, गोलू सिंघल,विशाल बंसल,गौरव रस्तोगी,अजय अग्रवाल,श्रवण अग्रवाल,राम मनोहर अग्रवाल,सत्यवान केडिया, सरोज अग्रवाल, सुधा टेकरीवाल, सरोज गर्ग, डॉ उषा अग्रवाल, नीतू गर्ग, छवि अग्रवाल, संगीता अग्रवाल,पूजा मोदनवाल सहित भारी संख्या में भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए।