
निघासन सीएचसी मे कई सालों से कबाड़ की हालात मे सड रही 102 एबुलेंस लखीमपुर खीरी जिले के साथ साथ अलग अलग सीएचसी मे पिछले काफी समय से 102 एम्बुलेंस कबाड़ मे पड़ी सड रही है।लेकिन अस्पताल प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यही हालात पूरे प्रदेश मे है।आदरणीय अखिलेश यादव जी के द्वारा शुरू की गई 102 एम्बुलेंस एक ऐसी योजना जो छोटे छोटे गांवों,पिछड़े इलाको,बस्तियों, गलियों मे गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए पहुंचती है।ऐसी जनहित कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान सरकार मे दुर्गति देखिए। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट*