ताज़ा खबर

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया चुनावग स्कूल के वार्षिक परितोषण समारोह मे मुख्य अतिथी शिरकत

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया चुनावग स्कूल के वार्षिक परितोषण समारोह मे मुख्य अतीथी शिरकत की ओर साथ ही उन्हो ने चुनावग वरिषट माघ्यमिक विघालय के नये भवन का उदघाटन भी किया व साल भर स्कूल की खेल व मेघावियो को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया चुनावग स्कूल का नया भवन2.50 करोड. की लागत से बना है ओर विघालय को नयी शिक्षा निती के तहत आघुनीक टेकनीक से लेस करके भवन को बनाया गया है। लौक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया की ये जो भवन है ईसकी अघार शिला पूर्व मुख्य मंत्री विरभद्र सिह ने रखी थी जो बिजे पीकी सरकार द्वारा ईस भवन का कार्य घिमी गती से चल रहा था उसे कांग्रेस सरकार ने तेज गती से कार्य करवा कर ईस भवन को आज चुनावग स्कूल को भेट कीया ओर बताते चले की खेल सपर्घा को भडावा देना अती अवशयक है ताकी युवाओं को नशे से बचाया जा सके। ओर हर युवा वर्ग को किसी न किसी जरीये से वयस्त रखने के लिये सरकार ने स्कूलों मे क ई गती विघियो पर विचार कर रही है जिस से युवाओं को नशे जेसे मादक पदार्थों के सेवन से बचाये जा सके ओर युवाओं का ध्यान नशे की ओर न जा पाये

Back to top button
error: Content is protected !!