लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया चुनावग स्कूल के वार्षिक परितोषण समारोह मे मुख्य अतिथी शिरकत
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया चुनावग स्कूल के वार्षिक परितोषण समारोह मे मुख्य अतीथी शिरकत की ओर साथ ही उन्हो ने चुनावग वरिषट माघ्यमिक विघालय के नये भवन का उदघाटन भी किया व साल भर स्कूल की खेल व मेघावियो को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया चुनावग स्कूल का नया भवन2.50 करोड. की लागत से बना है ओर विघालय को नयी शिक्षा निती के तहत आघुनीक टेकनीक से लेस करके भवन को बनाया गया है। लौक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया की ये जो भवन है ईसकी अघार शिला पूर्व मुख्य मंत्री विरभद्र सिह ने रखी थी जो बिजे पीकी सरकार द्वारा ईस भवन का कार्य घिमी गती से चल रहा था उसे कांग्रेस सरकार ने तेज गती से कार्य करवा कर ईस भवन को आज चुनावग स्कूल को भेट कीया ओर बताते चले की खेल सपर्घा को भडावा देना अती अवशयक है ताकी युवाओं को नशे से बचाया जा सके। ओर हर युवा वर्ग को किसी न किसी जरीये से वयस्त रखने के लिये सरकार ने स्कूलों मे क ई गती विघियो पर विचार कर रही है जिस से युवाओं को नशे जेसे मादक पदार्थों के सेवन से बचाये जा सके ओर युवाओं का ध्यान नशे की ओर न जा पाये
फ़तेहपुर के डॉ. योगेश पूनिया ने फ़्रांस में प्रस्तुत किया अहम शोध
13/03/2025
औरैया आनंद कृपा धाम में जमकर बरसे होली के रंग नगर औरैया मे स्थित आनंदम कृपा धाम लड्डू गोपाल मंदिर परिसर में अंतराष्ट्रीय कथा कार पूज्य अंकुश जी महाराज के पावन सानिध्य में पवन होली महोत्सव में मधुर भजनों की थाप पर सभी भक्तगण जमकर थिरके महोत्सव में इत्र होली फूल होली एवं बृज की होली का आयोजन रखा गया इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम गोविंद द्विवेदी सूर्या शुक्ला सौरभ भूषण शर्मा आशीष चौबे वाला गोलू पंडित अंकित तिवारी प्रमोद त्रिपाठी डाँ कौशलेंद्र दीक्षित नितेंद्र सेंगर गौरव वर्मा आचार्य पुष्पेंद्र द्विवेदी ज्ञान निषाद सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे महोत्सव के विराम मे सभी भक्तो ने भंडारे का भी आनंद लिया
13/03/2025
नरैनी। गोदाम का ताला तोड़कर चोर लाखों का माल पार कर ले गए। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
13/03/2025
बड़ी खबर: लखनऊ के लोहिया चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा, जोमैटो सवार गंभीर घायल
13/03/2025
दिल्लीवासियों का सवाल: “होली आ गई, फ्री सिलिंडर कब आएगा?”
13/03/2025
सरपंच मनोहर राठौड़ का ट्रेक्टर तेज गति रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया घर पर बेठे मानसिग बंजारा के उपर चढ़ा दीया-मोके पर मोत मौके पर
13/03/2025
धार जिले के सगवाल में 14 मार्च को गल चुल मेले का आयोजन
12/03/2025
बजट किसान युवा मजदूर विरोधी ,,, माकपा
12/03/2025
जनपद पंचायत महासमुंद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई
12/03/2025
सहारनपुर में दंगे की साजिश नाकाम, थाना सरसावा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!