
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से प्रखंड कार्यालय नगर उंटारी के सभागार में प्रखंड प्रमुख श्री मति उर्मिला देवी की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के बीइईओ को प्रखंड कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र कोलझिकी में प्रतिनियुक्त ए एन एम को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो प्रतिदिन नही खुल रहा है उसपर उचित कार्यवाई करने निर्देश दिया गया ।
सांसद प्रतिनिधि द्वारा बताया गया की अंगाबड़ी केंद्र केवल फोटो खींचने के लिए खोला जाता है, इसकी सख्ती पूर्वक परवेक्षण किया जाना चाहिए। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कनीय अभियंता द्वारा ग्राम पंचायत गरबांध में कुल 46 डिप बोरिंग की योजना स्वीकृत है जिसमे 3 योजना चालू स्थिति में है शेष योजना बोरिंग सफल नहीं होने के कारण चालू नही हो सका। गरबांध के हसना बांध टोला में बिजली पहुचाने के निर्देश दिया गया | लोगो को कल्याण विभाग के ऋण योजनाओ, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, PM-KUSUM, JSLPS के द्मवारा दी जाने वाली महिला उद्यमी ऋण का लाभ दिलाने हेतु जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया |
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायतों में लगने वाले स्वास्थ्य मेला , पशुपालन शिविर में अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया| बैठक में श्रीमती उर्मिला देवी, प्रखंड प्रमुख, श्री गणेश प्रताप देव, उप प्रमुख, रौशन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुकेश चौबे, संसद प्रतिनिधि, श्री अमर राम, विधयक प्रतिनिधि, श्री अनिल कुमार प्रधान सहायक, श्री मनोज कुमार, सहायक , श्री कौशल कुमार, प्रखंड समन्वयक (पंचायत राज ), श्रीमती स्नेहा सिंह, प्रखंड समन्वयक (PMAY), श्रीमती लालती देवी , ग्राम सेविका, श्रीमती उषा देवी, ग्राम सेविका, श्री आशीष कुमार, कनीय अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता ), मुखिया हलिवनता कला पंचायत सविता देवी, मुखिया नरही पंचायत मनोज कुमार ठाकुर, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार शुक्ल, पंचायत समिति सदस्य तेज्वंती देवी, कृष्णा राम, मृदुला द्विवेदी, चिंतामणि देवी, राधा देवी, राजकुमारी देवी, रविन्द्र राम सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे |