
घरौनी वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी को
बांदा। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार सम्पत्ति विवरण (घरौनी) कार्यक्रम 18 जनवरी को होगा। कार्यक्रम को लेकर डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। निर्देश दिए कि कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर, ब्लाक एवं तहसील स्तर तथा जिलास्तर पर आयोजित होगा। जिला स्तर का कार्यक्रम रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज आयोजित होगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय वृहद किसान मेला का आयोजन भी 18 व 19 जनवरी को होगा।
नेढ़ूंआ मार्ग में रंज नदी पर लघु सेतु की मंजूरी
नरैनी। नेढूंआ संपर्क मार्ग में रंज नदी पर दो करोड़ रुपये की लागत से लघु सेतु बनाया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ -30 योजना अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 247 लघु सेतु परियोजनाओं को मंजूरी दी है। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग शीघ्र निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराकर उक्त सेतु का निर्माण कराएगी। विधायक ओममणि वर्मा ने बताया कि गांवों के आवागमन को सुलभ कराने के लिए क्षेत्रवासियों की मांग पर उक्त लघु सेतु का निर्माण जरूरी