बलिया

रानीगंज बाजार में राष्ट्रीय ब्रांडेड वात्सलय किड्स स्कूल का उद्धघाटन सम्पन्न


बलिया। राष्ट्रीय ब्रांडेड वात्सल्य किड्स प्री स्कूल का भव्य उद्घाटन रानीगंज बाजार में शुक्रवार वैदिकमंत्रोचार के बीच सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुष्पा सिंह ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों और विशेष अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित करने के पश्चात विद्यालय परिसर का फीता काटकर विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि वात्सल्य किड्स प्री स्कूल चेन व प्री स्कूलों की एक राष्ट्रीय ब्रांडेड चेन है।देश की अग्रिम संस्था वात्सल्य किड्स की फ्रैनचाइजी लेकर रानीगंज बाजार में विद्यालय की स्थापना की गयी है। कहा वात्सल्य किड्स स्कूल रानीगंज बाजार में ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में प्रारंभिक बचपन शिक्षा में क्रांति लाने की प्रतिबद्धता में एक और मील का पत्थर साबित हो रहा है। कहा कि इसका देश भर में 105 से अधिक स्थानों पर प्रभावशाली नेटवर्क है।इसका 106 वां श्रृंखला रानीगंज में आज खोला गया है कहा कि वात्सल्य किड्स का लक्ष्य एक समृद्ध शिक्षण वातावरण बनाना है जहाँ बच्चे पनप सकें और अपनी पूरी क्षमता तक पहुँच सकें। मौके पर नेहा सिंह पीयूष सिंह डॉ धर्मेंद्र सिंह,डायरेक्टर अश्विनी जलान,सूरज सिंह,पूर्व प्रधान विनोद सिंह,हृदयानन्द सिंह,उदय नरायण सिंह,विजय शंकर तिवारी,मनीष वर्मा,राकेश सिंह,प्रकाश मौर्य,रोहित गोस्वामी,मिथिलेश पाण्डेय,अक्षयबर पाण्डेय,देवेन्द्र मिश्रा सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।अन्त मे विद्यालय के संस्थापक अजित सिंह ने आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया।

Back to top button
error: Content is protected !!