किशनगंज

कोल्था पंचायत के वार्ड संख्या 01 के हरिजन टोला मे नहीं लगा सोलर लाइट

सोलर लाइट नहीं लगने से हरिजन टोला के ग्रामीणों मे दिखा आक्रोश

पोठिया प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत के वार्ड संख्या 01 हरिजन टोला मे नहीं लगा सोलर लाइट वार्ड वासी मे दिखा आक्रोश|

ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत कोल्था पंचायत के वार्ड संख्या 01 के हरिजन टोला मे लगभग 30 घर है जो अभी अंधकार मे जी रहे है ग्रामीणों का कहना है के हर पंचायत के हर एक वार्ड मे सोलर लाइट लगा है परन्तु हमारे हरिजन टोला मे अभी तक सोलर लाइट नहीं लगा है नाराज़ ग्रामीणों का कहना के वार्ड सदस्य के इसारो पर लग रहा है सोलर लाइट हम 30 घर के हरिजन टोला वासियो के साथ किया जा रहा है सौतेला वय्वहार यही नहीं हमलोगो को अन्य सरकारी लाभ से वंचित रखा गया है पंचायत के हरिजन टोला वासियों ने  जिलापदाधिकारी महोदय से लगाई न्याय की गुहार|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!