
जैसलमेर
जैसलमेर चारण समाज छात्रावास के नगरपरिषद के मद से 30 लाख रूपये की लागत से बने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन समारोह स्थानीय आइजीएनपी कॉलोनी में संपन्न हुआ ।
स्थानीय करणी चारण छात्रावास में विधायक छोटूसिंह भाटी ,नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भव्य समारोह में समाज के मौजिज लोगों की उपस्थिति में करणी माता मंदिर में पुजा अर्चना के बाद फ़ीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया
विधायक छोटुसिहं ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि चारण समाज शिक्षा के वाहक के रूप में सभी समाजों का नेतृत्व करता आया है और शिक्षा के नवाचार व आधुनिक शिक्षा के अनुसार युवाओं का उत्साह तारीफ़ के क़ाबिल है
इस अवसर पर सभापति कल्ला ने चारण समाज के शमशान घाट के लिये 20 लाख रूपये की घोषणा के साथ ही छात्रावास के अन्य विकास कार्यों के लिये 20 लाख रूपये मिलाकर कुल 40 लाख रूपये की घोषणा की तथा वार्ड नंबर 40 के पार्षद कुमारपाल चारण ने 5 लाख के विकास कार्यों की घोषणा की ।
नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में चारण समाज के कई युवा बड़े पदों पर आसीन है और जैसलमेर का नाम रोशन कर रहे हैं,यह क्षेत्र के लिये गर्व का विषय है कि विपरीत हालातों में पढकर युवा शिक्षा में अव्वल है ।
चारण समाज छात्रावास की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया देशलदान देवल को सर्वसम्मति से प्रबंधक चुना गया
इस अवसर पर किसनदास जी महंत बाई जी आश्रम , शक्तिदान रतनु बारट का गांव वरिष्ठ ठेकेदार प्रभुदान देथा,अरूण पुरोहित,शंभुदान भैलाणी,सवाईदान सिरूवा पार्षद जगदान देथा व कुमारपाल चारण सहित समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे