
जिले के नावां के पास कासेड़ा गांव में शनिवार को हुई वारदात, हेयर सेलुन की दुकान पर कैंची घोंप कर की हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुआ मौके से फरार, मूकेश पूरी निवासी गोवोन्दी की हुई मौके पर ही मौत, शव को रखवाया नावा चिकित्सालय की मोर्चरी में, पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर।
इस प्रकरण में नावा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मुजरिम को दस्तायाब किया।
जिला संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़