ताज़ा खबर

बलिया सामूहिक विवाह में हुए धांधली को लेकर शासन अलर्ट, समाज कल्याण मंत्री पहुंचे बलिया 

रिपोर्ट-पियूष प्रताप सिंह

संवाददाता- बलिया

दिनांक-4/2/2024

======================

लोकेशन – बलिया

======================

  1. स्लग- बलिया सामूहिक विवाह में हुए धांधली को लेकर शासन अलर्ट, समाज कल्याण मंत्री पहुंचे बलिया

 

कहा मुझे इस बात की संतुष्टि है कि जो अधिकारी इसमें दोषी पाए गए। उन पर प्रशासन ने की कार्रवाई

 

 

 

25 जनवरी 2024 को जिले के मनियर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान हुई धांधली को लेकर शासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बलिया पहुंचे।

समाज कल्याण मंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जो बेईमानी हो सकती थी उसे रोक दिया गया। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि जो अधिकारी इसमें दोषी पाए गए, उन पर प्रशासन ने कार्रवाई की। आगे भी कार्रवाई बढ़चढ़ कर होगी। इसका जो दुरुपयोग हुआ है आगे नहीं होगा।दो सप्ताह के अंदर सिस्टम में आने पर कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। कहा कि 537 में 240 अपात्र पाए गए हैं, गहनता के साथ जांच की जा रही हैं। वहीं मंत्री श्री अरुण ने जांच में और तेजी लाने का निर्देश डीएम-एसपी को दिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण का कोई भी दोषी कार्रवाई से नहीं बच पाएगा। ऐसी रणनीति बनाई गई है कि इसके हर दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। वहीं एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि चार थानों के अपराध निरीक्षकों को इस प्रकरण में लगाया गया है। इसमें संलिप्त दलालों की खोजबीन जारी है। कई संदिग्धों को मोबाइल फोन के जरिए ट्रेस कर लिया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!