
हरी झंडी दिखा जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान को किया आरंभ
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़/लिम्बाराम उटेर
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा में योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से कोटड़ा आदिवासी संस्थान द्वारा सामाजिक सुरक्षा व जनकल्याणकारी योजनाओ का विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
तीन क्षेत्रों में जाएगी जागरूकता टीम
संस्थान के सचिव बाबूलाल गमार ने बताया कि संस्थान को टीम तीन क्षेत्रों कोटड़ा, देवला और मामेर के दूरस्थ पंचायत व गाँव में जाकर राज्य ओर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति समुदाय को जागरूक करेगी साथ ही योजनाओं से जुड़ाव का कार्य करेगी।
विकास अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
अभियान का शुभारंभ कोटड़ा क्षेत्र में पंचायत समिति कोटड़ा के विकास अधिकारी मनवीर सिंह बेनीवाल, डिंगावरी सरपंच निर्मलसिंह गरासिया संस्थान के कोषाध्यक्ष चंदुराम गरासिया, कार्यक्रम समन्वयक दिलीप सालवी, मकनाराम खैर, रमेश कुमार गमार ने किया। वही मामेर इलाके से मामेर सरपंच मिरखाराम गमार, उप सरपंच हरियाराम खैर, संस्थान से धर्मचन्द खैर, राजेन्द्र बामनिया, श्रवण कुमार, रमिला देवी ने और देवला इलाके में घाटा सरपंच निकाराम गरासिया, संस्थान के रमेश गरासिया भीमाराम गरासिया, रेशमा राम गरासिया ने हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारम्भ किया।
2 दिन में 83 गांव में 3500 लोगों तक पहुंचाई जानकारी
अभियान कोटडा उपखंड के 3 क्लस्टर में चलाया जा रहा है कोटड़ा, मामेर, देवला क्लस्टर में 17 जनवरी 2025 को आरम्भ किया गया जो की 20 जनवरी 2025 तक चलेगा, आज अभियान का दूसरा दिन है और अभी तक अभियान ने कुल 30 पंचायत के 83 गाँव तक 3496 कुल लोगो को सामाजिक सुरक्षा व जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी पहुचाई गयी।