ताज़ा खबर

जमशेदपुर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राशन कार्ड एवं ईश्रम कार्ड 60 लोगो को वितरण किया गया

 

जमशेदपुर आज जुगसलाई स्थित एम,ई स्कूल रोड मच्छी गोदाम के समीप  सामाजिक संस्था सेवा ही लक्ष्य के  द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राशन कार्ड एवं ईश्रम कार्ड 60 लोगो वितरण किया गया संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा पूरे क्षेत्र में ऐसा कोई परिवार ना हो जो अनाज के बगैर भूखा रहे या उनकी मौत हो हमारा संस्था का लक्ष्य है कि सभी जरूरतमंद एवं गरीब परिवार को राशन मुफ्त में मिले एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए लगातार हमारे सेवा ही लक्ष्य संस्था के तमाम सदस्य कर तत्पर है

इस कार्यक्रम में उपस्थित थे मुख्य रूप से दिनेश जायसवाल, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, बिल्टू सरकार, आलोक दे ,सोमनाथ मंडल, राजा सिंह, अंकुश सहनी,मोजीब आदि लोग उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!