
SBGBTEAM द्वारा प्रतिभाओं का किया गया सम्मान!
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
4 फरवरी 2024
बाड़ी, 04 फ़रवरी। उत्थान परिसर बाड़ी में ‘सोच बदलो गांव बदलो’ टीम के द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया; जिसमें विगत 25 दिसंबर को आयोजित शिक्षा पाओ-ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता- 2023 के अंतर्गत बाड़ी सर्किल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 वीं तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं स्कूल बैग प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। *”शिक्षा के लिए एक जतन है शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता”: प्रेम रावत* कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट विलेज धनौरा निवासी एवं प्रतियोगिता के समन्वयक प्रेम रावत के द्वारा शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता के उद्देश्यों को विस्तृत रूप से स्पष्ट किया गया। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य बच्चों के मन से प्रतियोगी परीक्षाओं के भय को दूर करते हुए भविष्य में उनके समक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार करना है। टीम के कार्यकर्ता रामनरेश हुलासपुरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत गत 25 दिसंबर को कुल 29 सर्किलों में आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग एक सौ गांवों के तकरीबन तीन हज़ार प्रतिभागियों ने भाग लिया। सोच बदलो-गांव बदलो टीम डॉ. सत्यपाल सिंह मीना,आईआरएस के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ जन-जागरूकता एवं सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में मौजूद उत्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकुमार मीना ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर टीम के कार्यकर्ता डॉ मेदीराम,अजय रावत, राजेन्द्र मीणा सीबीईओ बसेड़ी ,श्याम सिंह, रामेश्वर दयाल पूर्व पुलिस वृताधिकारी,धर्मसिंह, खुशीलाल, छोटू, मोहनसिंह, बलीचरन, आशा मीना एवं जगन्नाथ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।”