ताज़ा खबर

पंचायतो में सरकारी व पट्टो की जमीनों को किया गया इधर से उधर

दलितों व पट्टो की जमीनों का पैसा लेकर करा रहे दाखिल खारिज।
*कानपुर बिग ब्रेकिंग*

*कानपुर सदर तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर, जिम्मदारो की मिलीभगत से सरकारी व पट्टो में दी गई सरकारी भूमि का हो रहा है हेर फेर,वही कब्जा कर की जा रही ऊँचे दामों में सरकारी भूमि की बिक्री*

तहसीलदारो व लेखपालों और कानून गो ने भ्रष्टाचार की सीमाएं की पार, अरबो रुपए की सरकारी भूमि पर चढ़वा दिए रसूखदार लोगों व बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों के नाम,

जानकारों की माने तो उच्च स्तर के राजस्व विभाग की जिम्मेदार भी सनलिप्त।

पिछले वर्ष मकसूदाबाद, पिपौरी, बर्रा, बैराज और उन्नाव में फर्जी तरीके से सरकारी जमीन व खरीदफरोख्त और नाम चढ़वाने की जांच में फंसे थे कई राजस्व कर्मी सहित बिल्डर और भूमाफिया सहित अन्य लोगो द्वारा किए गए कब्जे और निर्माण पर चला था प्रशासन का बुलडोजर खाली कराई गई थी अरबों रुपये की सरकारी भूमि।

दलितों व पट्टो की जमीनों का पैसा लेकर करा रहे दाखिल खारिज।

सूत्र- जिम्मेदार ही जिलाधिकारी के बिना अनुमति से दलितों की जमीन का कर रहे बैनामा और चड़वा रहे दबंग रसूखदार लोगों के नाम अगर हो जांच तो खुलेंगे करोड़ों की सरकारी भूमि के हेर फेर के राज..

कल्यानपुर भौती प्रतापपुर व भीमसेन, सुजानपुर गढ़ी ग्राम पंचायतो में सरकारी व पट्टो की जमीनों को किया गया इधर से उधर व दलितो की जमीनों को कराया गया रसूखदार बिल्डर प्रॉपर्टी डीलरों के ब्रेकिंग लखनऊ। लखनऊ जेल के 36 बंदी निकले एचआईवी पॉजिटिव। दिसंबर में जेल में लगे कैंप में हुई थी जांच। एचआईवी, हेपटाइटिस की जांच का कैंप लगा था। जेल में हर नए बंदी की एचआईवी जांच होती है। एचआईवी किट न होने से 7 सितंबर से 7 दिसंबर तक नहीं हो पाई थी जांच। 9 दिसंबर को हुई जांच में 36 बंदी एचआईवी पॉजिटिव निकले।नाम..

जिम्मेदारों ने भौती प्रतापपुर ग्राम पंचायत में सरकारी भूमिका ऐसा किया बंदरबाट की करोङो की सरकारी भूमि हो गई कब्जा चढ़वा दिए गए रसूखदारो के नाम, वहीं कई शिकायतों के बाद भी सेटिंग् बाज लोंगो का ऊपर तक सिस्टम टाइट होने की वजह से नहीं हो रही सरकारी भूमि पर कब्जे की जांच वही लगातार हो रहे सरकारी भूमि पर कब्जे व निर्माण..

जबकि भीमसेन गढ़ी सुजानपुर ग्राम पंचायत में वर्षों पहले भूमिहीन दलितों के हुए पट्टो की भूमि को कम दामों में खरीद कर की जा रही करोड़ों में बिक्री वही नवीन परती, चारागाह जलौनी की लकड़ी आदि सरकारी जमीनों पर किया जा रहा कब्जा व निर्माण जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर सुजानपुर गढ़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने मुख्यमंत्री व कानपुर जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी सहित कानपुर पुलिस कमिश्नर से की थी लिखित शिकायत।।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!