अलवर

अशोका फाउंडेशन का अंधता निवारण महाभियान

रैणी के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे 24 वें शिविर में 170 मरीजों की हुई जांच, 74 नि:शुल्क आपरेशन के लिए चयनित

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ी सवाईराम कस्बे मे 4 फरवरी रविवार को अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण महाभियान के तहत 24वें नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अलवर परिक्षेत्र में अंधता के अंत के लिए महाभियान चला रहा है।

इसी कड़ी में यह 24वाँ नि:शुल्क शिविर था।

भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. धीरज जैन ने बताया कि शिविर में 170 मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई।

इनमें से 74 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन योग्य पाए गए जिनका आपरेशन जयपुर में नि:शुल्क किया जायेगा।

मरीजों को रविवार को ही बस द्वारा जयपुर भेजा गया। शिविर में प्रहलाद सरपंच , अशोक जैन , रामोतार खण्डेलवाल , प्रमोद जैन, हरिया सोनी, राजेन्द्र कुमार जैन, हीरालाल बैरवा, संजय शर्मा, प्रहलाद कोली, रामराज मीणा,शिवराम मीणा,रामधन मीना और जय लायन्स क्लब गढ़ी सवाईराम के कार्यकर्ताओ ने योगदान दिया ।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!