A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिरामगढ़लाइफस्टाइलशिक्षासरायकेला

मीनू के अनुसार नहीं मिल रहा मध्यान्ह भोजन, बच्चों के निवाले पर संकट

सगमा प्रखंड के कट्टर खुर्द मध्य विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमाः प्रखंड के कट्टर खुर्द मध्य विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को मीनू के अनुसार बच्चों को अंडा, फल, चावल, दाल और हरी सब्जी मिलनी थी। लेकिन बच्चों की थाली में केवल चावल और पतली दाल दिखाई दी। हरी सब्जी के स्थान पर आलू और गोभी का मिश्रण था।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामजीत उरांव ने बताया कि अंडा अभी उबाला जा रहा था। जब उनसे बच्चों की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो वे कोई उत्तर नहीं दे सके।

मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों-आकाश कुमार, रूपेश कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, अलियार प्रजापति, प्रियांशु कुमार, मनोज कुमार, दुर्गा कुमारी, निशु कुमारी, संगम कुमारी और काजल कुमारी ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन केवल चावल और पानी जैसी दाल ही दी जाती है। मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता।

 

गौरतलब है कि इसी विद्यालय भवन में बीआरसी कार्यालय संचालित होता है। जब बीआरसी कार्यालय के पास ही ऐसी स्थिति है, तो दूरदराज के विद्यालयों की स्थिति क्या होगी, यह एक गंभीर सवाल है।

 

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी ने इस मामले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!