
शोहरतगढ़। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए संतुलित खानपान व बीमारी
के प्रति सजगता अपनाने की जरूरत है।ये
बातें रविवार को विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में
डॉ.मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी ने कहीं।उन्होंने कहा कि कैसर के कारक जैसे मादक पदार्थों के सेवन का
त्याग करना चाहिए। यह बीमारी शरीर के मुंह, गला, पेट, स्तन,
प्रोस्टेट आदि किसी भी हिस्से में हो सकती है। थकान, अस्पट्टीकृत
वजन कम होने, त्वचा में परिवर्तन जैसे त्वचा का पीला या काला
पड़ना, निगलने में कठिनाई, अस्पष्टीकृत रक्तस्राव की समस्या
कैंसर का संकेत हो सकती है।उन्होंने कहा कि बीमारी के संभावित लक्षण
दिखते ही डॉक्टरों के सलाह से उपचार कराएं। समय से सुचारू
इलाज होने पर बीमारी ठीक भी हो सकती है। जागरूकता में
कमी और इलाज में लापरवाही पर लोग मौत का शिकार हो जाते
हैं।